आयकर विभाग ने तेलंगाना में कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर ली तलाशी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हैदराबाद। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद में कांग्रेस के नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेड्डी, 30 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महेश्वरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। 

खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग के अधिकारी लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं। फिलहाल, तलाशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, अधिकारी सुबह से बदांगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- ED के सामने आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, पूछताछ से पहले बोले- नोटिस गैर कानूनी

संबंधित समाचार