Nigeria Boko Haram Attack : नाइजीरिया में चरमपंथियों पहले 37 लोगों को मौत के घाट उतारा, फिर अंतिम संस्कार में बारूद से उड़ाया
मैदुगुरी (नाइजीरिया)। पूर्वोत्तर नाइजीरिया में चरमपंथियों ने दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 37 ग्रामीणों की हत्या कर दी। स्थानीय निवासियों ने यह जानकारी दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चरमपंथियों ने योबे राज्य के गीदाम जिले में 17 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आए 20 अन्य लोगों की बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर जान ले ली। यह योबे में पिछले एक साल से अधिक समय में चरमपंथियों का पहला हमला है।
बोको हराम इस्लामी चरमपंथी समूह ने क्षेत्र में इस्लामी कानून या शरिया की अपनी कट्टरपंथी व्याख्या स्थापित करने के प्रयास के तहत 2009 में पूर्वोत्तर नाइजीरिया में विद्रोह शुरू किया था। योबे के पड़ोसी बोर्नो राज्य में चरमपंथी हिंसा के कारण कम से कम 35,000 लोग मारे गए हैं और 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। स्थानीय निवासी शैबू बाबागाना ने बताया कि पहला हमला गीदाम के सुदूर गुरोकैयेया गांव में हुआ, जब बंदूकधारियों ने सोमवार देर रात कुछ ग्रामीणों पर गोलियां चला दीं।
इस हमले में 17 लोगों की मौत हो गई। बाबागाना ने बताया कि मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए कम से कम 20 ग्रामीण मंगलवार को एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। प्राधिकारियों ने आधिकारिक मृतक संख्या जारी नहीं की है। योबे राज्य की सरकार ने हमलों को लेकर बुधवार को एक आपात सुरक्षा बैठक बुलाई और इनके लिए बोर्नो से राज्य में प्रवेश करने वाले चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़ें : इजराइल ने दूसरे दिन गाजा शरणार्थी शिविर में रिहाइशी इमारतों पर किया हमला: हमास संचालित सरकार
