फर्रुखाबाद: हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक गांव में मकान का लेंटर डालते समय पास से ही गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर ठेकेदार की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदर्श मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगोली निवासी जोगिंदरसिंह (40) जगह-जगह मकान छत्त का लेंटर डालने का का लिया करता था।

गुरुवार को वह मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खटा निवासी अंकित यादव के मकान की छत का लेटर डालने के लिए लोहे की सरिया बिछा रहा था तभी मकान के समीप से निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन में अचानक एक सरिया के छूते ही लेटर जोगिंदर करंट की चपेट में आने से गिरकर अचेत हो गया।

इसके बाद उसे पहले प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले जाया गया और हालत ज्यादा खराब होते देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद ले जाएगा यहां सरकारी चिकित्सक ने उसे मृत्तक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर पांच व्यक्तियों के समूह बनाने पर रोक, जानिये क्यों लिया प्रशासन ने निर्णय

संबंधित समाचार