रामपुर: महिला की मौत के बाद झोलाछाप का क्लीनिक सील

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों के लिए सैंपल, एसीएमओ और नोडल अधिकारी की छापेमारी से मचा हड़कंप

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। डेंगू बुखार आने पर झोलाछाप के गलत ड्रिप लगाने से मंगलवार को महिला की मौत हो गई थी। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने क्लीनिक को सील कर दिया। टीम को आता देख क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया।

तहसील क्षेत्र के गांव समोदिया निवासी अशरफ मजदूरी करता था। उसकी 35 वर्षीय पत्नी तरन्नुम को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। मंगलवार को हालत बिगड़ने पर झोलाछाप को घर बुलाकर लाया। झोलाछाप ने महिला का घर पर ही उपचार शुरू कर दिया था। ड्रिप लगते ही हालत बिगड़ने लगी। इसी दौरान महिला की मौत हो गई थी। 

गुरुवार को नोडल अधिकारी के के चहल स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से जानकारी कर बंद पड़े क्लीनिक को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अन्य झोलाछाप अपने क्लीनिक बंद कर खिसक लिए। एसीएमओ ओपी आर्य सीएचसी प्रभारी डा. देवेश चौधरी को साथ लेकर मृतक महिला के घर पहुंचे और परिजनों के सैंपल लिए। साथ ही गांव में छिड़काव कराया।

ये भी पढ़ें:- Britain: ऋषि सुनक ने की AI से जोखिमों से निपटने के लिए ब्लेचले घोषणा की सराहना

संबंधित समाचार