अमरोहा: झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, अस्पताल में किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

परिजनों ने बाद में हुआ समझौता

अमरोहा, अमृत विचार। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से गुस्साएं परिजनों ने झोलाछाप डाक्टरों के यहां हंगामा किया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

कोतवाली डिडौली क्षेत्र स्थित अशरफपुर फैजगंग निवासी बाबू को चार दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने बाबू करे फैजगंज स्थित एक झोलाछाप को दिखाया। आरोप है कि बुधवार को झोलाछाप ने बाबू को गलत इंजेक्शन लगा दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन बाबू को दूसरे निजी अस्पतालों में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 इसके बाद परिजन बाबू का शव लेकर झोलाछाप के अस्पताल पहुंचे और गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इस बीच किसी ने झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत की खबर ट्वीटर पर डाल दी।

 इस पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजन झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की बात पर अड़ रहे, लेकिन बाद में झोलाछाप ने गांव के प्रधान अशरफ अली को बीच में डाला। ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इसके बाद परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: विद्युत पोल खड़ा करते समय उतरा करंट एक मजदूर की मौत, दूसरा झुलसा

संबंधित समाचार