रामपुर: आरपीएस के बच्चों का दांव पर लगा भविष्य, अभिभावक मांग रहे वर्तमान सत्र का समय
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल के बच्चों का भविष्य शासन की मंशा पर दांव पर लग गया है। अभिभावकों की मांग है कि यह सत्र पूरा होने दिया जाए, लेकिन अधिकारी बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कराने की बात कह रहे हैं। अधिकारियों ने मामले से शासन को अवगत कराने की बात कही है।
बताते चलें कि तोपखाना रोड स्थित रामपुर पब्लिक स्कूल पुराने राजकीय मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इमारत में है। जिसको आजम खां ने सत्ता में रहते 100 रुपये माहवार पर 30 वर्ष के लिए जौहर ट्रस्ट के नाम आवंटित करा लिया है। लेकिन, आवंटन की शर्तों को पूरा नहीं कर पाने के कारण 18 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक में इमारत की लीज का खत्म कर दिया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक सप्ताह में स्कूल की इमारत खाली करने का नोटिस स्कूल प्रशासन को दिया है। रविवार को जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य अजरा नाज, हिना मुजद्ददी, जकी उल्लाह और अरसलान समेत अभिभावकों के साथ बैठक हुई।
जिसमें अधिकारियों ने कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्हें दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करा दिया जाएगा ताकि, उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो। लेकिन, अभिभावकों ने बच्चों का यह सेशन पूरा होने के लिए समय मांगा है। अधिकारियों ने कहा कि वे अभिभावकों की 10 मांग से शासन को अवगत करा देंगे। आगे जैसा शासनादेश होगा उसके अनुरूप कदम उठाया जाएगा।
