कासगंज: सदर कोतवाल बने सुधीर, हरिभान संभालेंगे सिकंदरपुर वैश्य का चार्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक ने जिले में एक बार फिर बदलाव किया है। सदर कोतवाल को हटाकर उनके स्थान पर पुलिस लाइन से कोतवाल को भेजा है। वहीं तत्कालीन सदर कोतवाल को सिकंदरपुर वैश्य का प्रभारी बनाया है।

पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने यह बदलाव किया है। उन्होंने शहर में तैनात रहे हरिभान सिंह राठौर को सिकंदरपुर वैश्य का कोतवाली प्रभारी बनाया है। जबकि एटा से आए पुलिस लाइन में तैनात सुधीर राघव को कासगंज कोतवाली प्रभारी बनाया है। एसपी ने बताया कि यह बदलाव जनहित एवं प्रशासनिक में किया गया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: 25 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, साथी फरार

संबंधित समाचार