World Cup 2023: बांग्लादेश को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से बाहर हुए शाकिब अल हसन, जानिए वजह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।  बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ऊंगली में फ्रेक्चर के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम के विश्व कप में आखिरी मुकाबले से मंगलवार को बाहर हो गए। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने सोमवार को फिरोज शाह कोटला में श्रीलंका पर बांग्लादेश की तीन विकेट की जीत के दौरान बल्लेबाजी करते समय बायीं तर्जनी में चोट लग गई थी। मैच के बाद एक्स-रे जांच में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को पुणे में खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गए। 

आईसीसी ने बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान के हवाले से मंगलवार को कहा, ‘‘शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बायीं तर्जनी पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैच के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ जिसमें बाएं ‘पीआईपी’ जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इस चोट के तीन से चार सप्ताह में ठीक होने का अनुमान है। वह अपने रिहैबिलिटेशन (चोट से उपचार और उबरने की प्रक्रिया) के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे। बांग्लादेश की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। टीम ने सोमवार को श्रीलंका को तीन से विकेट से हराया था। 

शाकिब श्रीलंका के अनुभवी हरफनमौला  एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील कर विवादों में आ गये थे। उन्होंने हालांकि इस मैच में गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया। वह इस मैच में दो विकेट लेने के बाद 65 गेंद में 82 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने। 

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : आरोन फिंच ने एडम जंपा को सफेद गेंद का शीर्ष स्पिनर आंका, बोले- प्रत्येक मैच में कोई कसर नहीं छोड़ता

संबंधित समाचार