हल्द्वानी: दिवाली पर उल्लू बचाने के लिए फील्ड स्टॉफ का अवकाश रद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिवाली पर उल्लू के शिकार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी फील्ड स्टाफ की छुट्टियां रद करने के साथ ही विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

वन अधिकारियों के अनुसार, तराई-भाबर, पहाड़ के जंगलों में उल्लू खासा संख्या में पाए जाते हैं। दिवाली पर तंत्र-मंत्र व काले जादू में इनकी जरूरत को देखते हुए इनकी मांग बढ़ जाती है। इस वजह से दिवाली के समय उल्लुओं के शिकार और तस्करी की घटनाओं में भी इजाफा होता है।

उल्लू के शिकार को रोकने के लिए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। तराई से लेकर पहाड़ तक विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। पश्चिमी वन वृत्त की तराई पूर्वी, तराई केंद्रीय, तराई पश्चिमी, हल्द्वानी व रामनगर वन डिवीजनों के जंगलों में शिकारी गतिविधि रोकने के लिए पैदल, लंबी दूरी के गश्त के साथ ही ट्रैपिंग कैमरा, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। फील्ड स्टाफ का दिवाली का अवकाश भी रद कर दिया है।

भ्रांति है कि उल्लू की बलि से मिलती है धन संपदा 
वन अधिकारियों के अनुसार, मान्यता है कि उल्लू लक्ष्मी देवी का वाहन है। लक्ष्मी धन व ऐश्वर्य की देवी है। यह भ्रांति फैली हुई है कि दिवाली के दिन उल्लू की बलि देने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और बलि देने वालों को धन संपदा देती हैं। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। फिलहाल उल्लू संरक्षित प्रजाति का पक्षी है। इसकी सुरक्षा के लिए जंगलों में विशेष अलर्ट जारी है। 


दिवाली पर उल्लू के शिकार को लेकर अलर्ट जारी किया है। सभी फील्ड स्टाफ का अवकाश रद कर दिया है। विशेष निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया है ताकि जंगल में शिकारी गतिविधियों पर रोक लग सके। 
- दीप चंद्र आर्य, वन संरक्षक पश्चिमी वन वृत्त

संबंधित समाचार