CM अशोक गहलोत ने कहा- हमारा मुकाबला है भाजपा की बजाय ED से 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपाा) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के बजाय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियों से हैं। गहलोत कांग्रेस की 'गारंटी यात्रा' के दौरान जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस की अजमेर में 10 नवंबर को निकलेगी गारंटी यात्रा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही भाजपा अब झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा,‘‘ वे हमारे कामों के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं।वे हमारी गारंटियों के बारे में कोई बात नहीं कर रहे हैं। उनके पास कहने को कुछ नहीं है। हमने सात गारंटियों की बात की है। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है ... हमारा मुकाबला भाजपा की बजाय ईडी , आयकर विभाग और सीबीआई से है।’’

ईडी ने हाल में जयपुर और सीकर में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और दौसा में महवा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के परिसरों की तलाशी ली थी। गहलोत ने आरोप लगाया कि धमकाने के लिए, प्रताड़ित करने के लिए ईडी का उपयोग किया जाना लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कहा,‘‘ देश में जम्हूरियत के लिए खतरा पैदा हो गया। ..

संविधान की धज्जियां उड़ रहीं हैं... अगर संविधान नहीं बचेगा, कानून का राज नहीं रहेगा तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा।’’ इससे पहले मुख्यमंत्री, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस की 'गारंटी यात्रा' शुरू की। इस यात्रा के तहत पार्टी गलोत द्वारा घोषित सात 'गारंटियों' को आम जनता तक लेकर जाएगी। राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: पोकरण के चुनावी समर में हिंदू महंत का मुकाबला मुस्लिम धर्मगुरु के बेटे से

संबंधित समाचार