नीतीश कुमार पर भड़कीं अपर्णा यादव, कहा- सीएम के इस बायान से 'देश शर्मसार, पद से दें इस्तीफा'
लखनऊ। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गये बयान की जमकर आलोचन हो रही है। इसी कड़ी में भाजपा नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि इस तरह के बयान देने से उनके संस्कार दिखाई देते हैं। अपर्णा यादव ने उनके इस्तीफे की मांग की।
अपर्णा यादव ने कहा, "मैं एक महिला होने के नाते इस बयान से बेहद क्रोधित हूं, इतने बड़े विधायक दल के नेता होने के नाते उनको इस प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। बड़ी बात है कि विधानसभा जो होती है वो बड़ा ही गौर्वान्वित और प्रतिष्ठित भवन होता है। बिहार से इतनी बड़ी संख्या में आईएस और पीसीएस निकलते हैं, इसका मतलब है लोग बड़े ही पढ़े लिखे हैं बड़े सुलझी मानसिकता के हैं। लेकिन वहां के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की बात करना बहुत ही शर्मसार कर देने वाला है।"
सीएम पद से मांगा इस्तीफा
अपर्णा यादव ने कहा, "नीतीश का ये बयान पूरे भारत को दिखाता है कि इस प्रकार के लोगों को विधानसभा में होना ही नहीं चाहिए। अब जब इलेक्शन हों तो बिहार की जनता को ये ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह के लोग विधानसभा में न हो। इस प्रकार का अमर्यादित बयान देकर उन्होंने अपने संस्कारों को दिखाया है। ये कोई बात कहने वाली है विधानसभा में, इस तरह की बात करने का क्या मतलब है। विधानसभा में उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए और सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।"
ये भी पढ़ें -लखनऊ: डॉयल 112 की महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद योगी सरकार का एक्शन, ADG 112 को हटाया
