उन्नाव: बाल विवाह प्रतिबंध पर जागरुकता को लेकर हुई निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

उन्नाव: बाल विवाह प्रतिबंध पर जागरुकता को लेकर हुई निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

उन्नाव। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर बुधवार को उन्नाव के देवारा कलां स्थित पूर्णिमा विद्या  मंदिर इंटर कॉलेज में बाल विवाह पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। इसके साथ ही शासन की ओर से चलाये जा रहे टोल फ्री नंबरों के बारे में भी अवगत कराया गया। वहीं बच्चों की चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता भी करायी गयी।

बता दें कि उन्नाव के देवारा कलॉ स्थित पूर्णिमा विद्या मंदिर इंटर कालेज में बुधवार को उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तहत बाल विवाह प्रतिबंध पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जहां बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्र की मौजूदगी में विद्यालय में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता करायी गयी।

इस दौरान स्कूल के बच्चों ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाया। संजय मिश्रा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन), पुत्री शादी अनुदान, स्पॉन्सरशिप तथा बालक/बालिकाओं की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे टोल फ्री नम्बर 1090, 1098, 181, 108, 102, 1076, 112 के बारे में भी जानकारी दी । इस मौके पर विद्यालय संचालक राजेन्द्र मिश्रा, प्रधानाचार्य रवि शंकर द्विवेदी, राजकुमारी, हरिवेन्द्र सिंह, वरूण पाठक समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: डायल-112 की आंदोलनरत महिला कर्मचारियों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, अखिलेश यादव ने किया यह व्यंग्य!