बहराइच: जेल में बंद जिला पंचायत सदस्य गब्बर सिंह के विरुद्ध दर्ज हुआ धोखाधड़ी समेत अन्य मुकदमा
महिला के पति के नाम फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर जमीन बैनामा करवाने का मामला
बहराइच, अमृत विचार। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी जिला पंचायत सदस्य माफिया गब्बर सिंह के विरुद्ध दरगाह थाने में महिला ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। महिला ने पति के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को खारिज करने की भी मांग की है। जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनापुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र रामफल जिला पंचायत सदस्य हैं। वह इस समय जेल में बंद हैं। माफिया के विरुद्ध अयोध्या, सुल्तानपुर,लखनऊ और गोंडा समेत अन्य जनपद में 20 से अधिक मुकदमा दर्ज है।
बता दें कि गब्बर सिंह के विरुद्ध दरगाह के मोहल्ला शिव नगर निवासी सुधा मातनहेलिया पत्नी अरुण ने केस दर्ज कराया है। थाने में तहरीर देकर महिला का कहना है कि उसके पति को गब्बर सिंह ने अपहरण करवा लिया। जिनका पता आज तक नहीं चला है। इसके बाद भी पति का मृत्यु प्रमाण पत्र अस्पताल और नगर पालिका से बनवाकर जमीन फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को भी खारिज किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गब्बर सिंह जेल में बंद हैं। उसका बयान दर्ज कर जांच की जायेगी।
110 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
यूपी के टॉप 50 माफियाओं में शामिल गब्बर सिंह के संपत्ति की कुर्की भी हो चुकी है। लगभग आठ माह पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने शहर में स्थित गब्बर के सिंह के दो संपत्ति की कुर्की की थी। जिसकी कीमत 110 करोड़ रूपये है।
ये भी पढ़ें:- वाराणसी: IIT-BHU की छात्रा संग छेड़छाड़ मामले में बढ़ी गैंगरेप की धारा, पीड़िता ने पेशी पर किया बड़ा खुलासा
