लखनऊ : विधायक आशुतोष टंडन के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और लखनऊ पूर्व के विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ का गुरुवार सुबह मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन 'गोपाल’ लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। वहीं कई दिनों से विधायक आशुतोष टंडन लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली।
उ.प्र. सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, श्री आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023
एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों…
ये भी पढ़ें -लखनऊ : आशुतोष टंडन के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक
