बरेली: कुल की रस्म के साथ 6 दिवसीय उर्स का समापन, हजारों की संख्या में जायरीन हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। परसाखेड़ा स्थित सुल्तान शाह बाबा की दरगाह पर चल रहे 6 दिवसीय उर्स का बृहस्पतिवार को कुल की रस्म के साथ समापन हो गया। कुल में देश में अमन शान्ति के लिए दुआ की गई। कुल में हजारों की संख्या में जायरीन शामिल हुए।

सीबीगंज के परसाखेड़ा स्थित रामपुर रोड पर सुल्तानी शाह बाबा की दरगाह पर गत तीन नवंबर से जलसे के साथ उर्स की शुरुआत हुई थी। तीन और चार नवंबर को जलसा पांच से आठ नवंबर तक जबरदस्त कव्वाली मुकाबला आयोजित हुआ था।

9 नवंबर बृहस्पतिवार को दोपहर 2:40 पर कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हो गया। कुल की रस्म से पूर्व मशहूर शहीद रहीम साबरी कव्वाल ने कलाम पेश किये। जिसके बाद शहर भर से आए उलेमाओं ने तकरीर व नाते पेश कीं। कुल में भारी संख्या में जायरीन शामिल हुए। उर्स आयोजन में मुख्य रुप से उर्स मेला कमेटी सदर नाजिमुद्दीनउद्दीन, नायब सदर मास्टर गुलाम मोहम्मद, मुंशी रजा, लंगर इंचार्ज जहांगीर उद्दीन, शहाबुद्दीन, मुस्ताक, फुरकान, इरफान आदि का योगदान रहा।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेज रफ्तार कैंटर ने किसानों को रौंदा, 2 की मौत...5 किसान घायल

 

संबंधित समाचार