World Cup 2023: ओमरजई के नाबाद 97 रन, दक्षिण अफ्रीका को मिला 245 रन का लक्ष्य
अहमदाबाद। अजमतुल्लाह ओमरजई ने नाबाद 97 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम शुक्रवार को यहां विश्व कप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 244 रन पर सिमट गयी। टीम के लिए अन्य योगदान नूर अहमद (26 रन) और रहमत शाह (26 रन) ने किये। दक्षिण अफ्रीका के लिए जेराल्ड कोएत्जी ने 44 रन देकर चार विकेट झटके जबकि लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को दो दो विकेट मिले।
ये भी पढे़ं- लेंथ पर नियंत्रण के कारण जंपा को खेलना बेहद मुश्किल: विटोरी
