हल्द्वानी: बॉयकॉट चाइना का असर खत्म, खूब बिक रहे चाइनीज आइटम
हल्द्वानी, अमृत विचार। भले ही हम चाइनीज सामान के बहिष्कार की बात करते हैं, पर सच्चाई कुछ अलग ही बयां करती है। दीपावली पर चाइनीज सामान की बिक्री लाखों में होती है। मुख्य बाजार में पड़ताल करने पर सच्चाई सामने आई। कुछ साल पहले बॉयकॉट चाइना के नाम से पूरे देश में मुहिम चली थी।
इसके बाद कुछ समय तक सभी के अंदर देशप्रेम जाग गया था और लोगों ने मेड इन चाइना के सामान को खरीदना बंद कर दिया था। एक बार फिर बाजार में चाइनीज आइटमों की भरमार देखने को मिल रही है हालांकि स्वदेशी उत्पाद भी लोग खरीद रहे हैं लेकिन चाइनीज उत्पादों ने अपनी जगह बनाई हुई है और धड़ल्ले से लोग इनको खरीद रहे हैं।
बात इलेक्ट्रिक माला की लड़ियों की करें तो बाजार में तरह-तरह की डिजायन की मालाएं बिक रही हैं। सिंगल लेयर की मालाएं 40-50 रुपये तक बिक रही हैं जबकि डबल लेयर की माला 60-120 रुपये तक बिक रही हैं। डबल लेयर में 15 मीटर और 20 मीटर की मालाओं की अधिक डिमांड है। चाइनीज इलेक्ट्रिक दिये भी बाजार में बिक रहे हैं। 100 रुपये के पैकेट में 24 दियों की लड़ी है। इसी तरह दो-तीन प्रकार के स्टैंडिंग दिये भी बाजार में आए हैं जिनको लोग खरीद रहे हैं। इनकी कीमत भी 100-150 रुपये तक है।
हर साल बाजार में कुछ नए सजावटी उत्पाद आते हैं, इस बार पानी से जलने वाले दिए लोगों को लुभा रहे हैं। दिए में पानी डालते ही वह जलने लगता है। दिए में एक एलईडी बल्ब लगा है और नीचे बैट्री है। पानी अर्थिंग का काम करता है जिससे दिया जलने लगता है। 40-50 रुपये में एक दिया बिक रहा है।
स्वदेशी उत्पाद आकर्षक लेकिन महंगे
देसी झालर 60 से 300 रुपये तक, पट्टे वाली झालर 350 से 550 रुपये तक। पिक्सल झालर 250 से 800 रुपये तक। स्माल झूमर 50 से 200 रुपये तक। फ्रूट लाइट 150 से 500 रुपये तक बिक रहे हैं।
