वनटांगिया गांव में दिवाली मनाने पहुंचे सीएम योगी, गांव को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों रुपए की सौगात, कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोरखपुर/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल वनटांगिया गांव जरूर जाते हैं और यहां के निवासियों के साथ दिवाली मनाते हैं। इस बार भी सीएम योगी सांतवीं बार वनटांगिया गांव की जनता को नहीं भूले और वनटांगिया गांव जाकर दीपावली का त्योहार मनाया। 

इससे पूर्व सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी और राममंदिर में भगवान रामलला के दर्शन भी किए। जिसके बाद वो दिवाली मनाने गोरखपुर के वनटांगिया गांव पहुंच गए। यहां पर जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने वनटांगिया गांव को करोड़ों के विकास की सौगात भी दी है। 

उन्होंने वनटांगिया गांव में 153 करोड़ लागत की 52 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम योगी ने गोरखपुर की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं। 

दीपोत्सव का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर, वनटांगिया और यूपी को अयोध्या की तरह ही सजाया और विकसित किया जा रहा है। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो दिवाली के इस शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

उन्होंने वनटांगिया गांव के लोगों से कहा कि आपने अयोध्या के दीपोत्सव को देखा ही है और अवलोकन भी किया होगा। जैसे अयोध्या सज और संवर रही है, ठीक उसी तरीके से गोरखपुर, वनटांगिया और यूपी को भी संवारा और विकसित किया जा रहा है,  और यही रामराज्य है और यही दीपोत्सव है। दिवाली अंधकार से प्रकाश, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। 

संबंधित समाचार