पतंजलि आयुर्वेद को नेपाल भूकंप पीड़ितों को गैर-बासमती चावल दान देने की दी निर्यात प्रतिबंध से छूट

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। सरकार ने नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए दान के रूप में 20 एमटी गैर-बासमती सफेद चावल भेजने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को निर्यात प्रतिबंध से एक बार की छूट प्रदान की है।

ये भी पढ़ें - हैदराबाद: आयकर अधिकारियों ने फार्मा कंपनी पर मारा छापा 

घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई को गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए और अनुरोध पर सरकार द्वारा दी गई अनुमति के आधार पर निर्यात की अनुमति दी गई है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को भूकंप पीड़ितों के लिए नेपाल को दान के रूप में 20 एमटी गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात के लिए प्रतिबंध से एक बार की छूट दी गई है।’’ अक्टूबर में जारी डीजीएफटी की अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने नेपाल, कैमरून और मलेशिया सहित सात देशों को 10,34,800 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है।

इसमें से नेपाल को 95,000 टन, कैमरून को 190,000 टन, कोट डिलवोइर को 142,000 टन, गिनी को 142,000 टन, मलेशिया को 170,000 टन, फिलीपीन को 295,000 टन और सेशेल्स को 800 टन चावल दिया जाएगा। पतंजिल के लिए नेपाल एक प्रमुख बाजार है। नेपाल में छह नवंबर की आधी रात से ठीक पहले 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 153 लोगों की मौत हो गई थी और 250 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

ये भी पढ़ें - कन्नूर: केरल पुलिस के कमांडो दल और माओवादियों के बीच गोलीबारी, रविवार से है जारी

संबंधित समाचार