मध्यप्रदेश : प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री का कल राज्य में धुआंधार प्रचार, तीन सभाएं और एक रोड शो 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश में मतदान के चार दिन शेष रहने के बीच चुनाव प्रचार के लगभग अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल राज्य में धुआंधार प्रचार करते हुए तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ इंदौर में रोड शो करेंगे। 

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कल सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर डेढ़ बजे शाजापुर और दोपहर पौने चार बजे झाबुआ में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे इंदौर में आयोजित रोड-शो में शामिल होंगे। 

मोदी आज भी राज्य में चुनाव प्रचार के तहत बड़वानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं। राज्य में आगामी 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके पहले चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम को थम जाएगा। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। 

ये भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ ने हैदराबाद अग्निकांड पर जताया दुख, एक संदेश में कही ये बात...

संबंधित समाचार