VIDEO: 'क्यों नाराज हैं सर'... जवाब में CM नीतीश कुमार ने झुककर पत्रकारों को किया प्रणाम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते कुछ दिनों से अपने बयानों से सुर्खियों मे बने हुए हैं। इनके बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से दूरी बना ली है। इस बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रहे वीडियो में क्या है?
नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे तो कुछ पत्रकारों ने पूछ लिया कि काहे (क्यों) नाराज हैं सर? इस पर नीतीश कुमार ने कोई उत्तर तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने हाथ जोड़कर पूरी तरह झुककर पत्रकारों को प्रणाम किया। इसके बाद नीतीश कुमार बिना किसी सवाल का जवाब दिए अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से निकल गए। अब ऐसे में वहां मौजूद लोग ये सोचने लगे कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई जो नीतीश कुमार को मीडिया के आगे हाथ जोड़ना पड़ रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार की अलग-अलग मौके पर उनके नेचर के विपरीत प्रतिक्रिया देखने को मिली है। हाल ही में महिलाओं और फिर जीतन राम मांझी के खिलाफ दिए गए बयान पर उनकी काफी किरकिरी भी हुई है।

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस को लगता था राम मंदिर नहीं बनेगा', MP के बैतूल में पीएम मोदी ने साधा निशाना

संबंधित समाचार