भगवामय हुआ देश का सबसे स्वच्छ शहर, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने उमड़ा पूरा इंदौर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंदौर। मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुआंधार प्रचार के बीच देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मोदी के रोड शो के दौरान पूरी तरह भगवामय हो गया। कल रात मोदी के रोड शो में लगभग समूचा इंदौर प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उन सड़कों पर उमड़ पड़ा, जहां जहां से रोड शो संचालित होना था। प्रधानमंत्री के स्वागत में इंदौर की सड़कें भगवामय होकर फूलों से पट गईं। 

पीएम मोदी ने स्थानीय बड़ा गणपति से राजबाड़ा तक रोड शो किया। इसके पहले उन्होंने बड़ा गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। कहीं घरों से पुष्प वर्षा करके, तो कहीं मोदी-मोदी के नारों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। पूरे रोड शो के दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा उनके साथ उपस्थित रहे। विशेष रूप से सजाई गई गाड़ी पर सवार होकर प्रधानमंत्री ने नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। 

रोड शो के दौरान नागरिकों ने प्रधानमंत्री का आभार जताने के लिए काशी विश्वनाथ, महाकाल महालोक, सर्जिकल स्ट्राइक, धारा 370 और ट्रिपल तलाक से संबंधित बैनर लगाए। हर स्थान पर जनता अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए भी दिखाई दी। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अहिल्या प्रतिमा स्थल पर पार्टी के सभी प्रत्याशियों से भेंट की। उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।  

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आज बिरसा मुंडा के जाएंगे जन्मस्थान, जनजातीय समूहों के लिए 24,000 करोड़ की योजना की करेंगे शुरुआत 

संबंधित समाचार