छठ पर्व भीड़ को लेकर सीसीटीवी से रखा जाये नजर,डीआरएम ने दिये निर्देश
विस्फोटक व ज्वलनशील पदार्थों को लेकर यात्रा न करने की चेतावनी
By Mangal Singh
On
लखनऊ । उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ. मनीष थपल्याल ने छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में होने वाली भीड़ और सुविधाओं पर नजर रखने के लिए निर्देश दिये हैं। उन्होनें कहा कि भीड़ पर सीसीटीवी के माध्यम से पैनी नजर रखा जाय,ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा पर तत्काल व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के आवागमन के दौरान रेल कर्मियों को अलर्ट होकर नजर रखने के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में उद्घोषण कक्ष और डिस्प्ले बोर्ड के जरिए ट्रेनों की जानकारी देना, विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थों को लेकर यात्रा न करने की चेतावनी देना। ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति होने की आशंका पर तत्काल सूचना देना। रेलवे सुरक्षा बल के विशेष पर्यवेक्षकों प्रवेश व निकास द्वारों पर यात्रियों और उनके सामान पर नजर रखने के साथ ही बैग में ज्वलनशील सामग्री की जांच करने के निर्देश दिए है। टिकट चेकिंग कर्मचारियों व रेल सुरक्षा बल निगरानी करने के लिए लगाया गया है।