मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित हुआ काव्य पाठ, देश के नामचीन कवियों और शायरों ने की कार्यक्रम में शिरकत

मुलायम सिंह यादव की स्मृति में आयोजित हुआ काव्य पाठ, देश के नामचीन कवियों और शायरों ने की कार्यक्रम में शिरकत

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्मृति में कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। यह पूरा कार्यक्रम पूर्व सांसद और मशहूर कवि उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के आयोजक दीपक रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया और नेताजी मुलायम सिंह यादव को नमन किया।

इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सबसे पहले नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए जिसके बाद उन्हें नमन किया। इसके बाद अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में पधारे कवियों और शायरों को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर कार्यक्रम में कई मशहूर नामचीन कवि व शायर मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव की भी उपस्थिति रही। 

इस मौके पर कार्यक्रम समापन के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा- साहित्य को सियासत के प्रकाश स्तंभ की तरह मानने और प्रोत्साहित करने वाले नेता जी को समर्पित, लखनऊ में आज की एक संध्या : काव्य नमन।

यह भी पढ़ें: आगरा: घर के बाहर आंगन में सो रहे बच्चे पर तेंदुए ने किया हमला, हालत गंभीर