रामपुर: एक साथ उठे देवर भाभी के शव, हर आंख हुई नम
शुक्रवार दोपहर में हुआ दोनों शवों का अंतिम संस्कार
रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार को देवर भाभी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को दोनों के शव गांव पहुंचने के बाद कोहराम मच गया। दोपहर में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताते चलें कि केमरी थाना क्षेत्र के गांव रामनगारिया निवासी लक्ष्मन लोधी का 25 वर्षीय पुत्र इंद्रपाल अपनी भाभी गीता (26) के साथ बाइक से रामपुर आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर इंद्रपाल की पत्नी कुसुम भी शहर आ रही थी। शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ के पास तीनों लोग सड़क किनारे खड़े होकर बाते कर रहे थे।
तेजी से आ रहे ट्रक ने तीनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन डाक्टरों ने इंद्रपाल और उसकी भाभी गीता को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। शुक्रवार को दोनों के शव जब घर पहुंचे, तो महिलाओं ने रोना पीटना शुरू कर दिया। पूरे दिन गांव में चीख पुकार मचती रही। एक साथ घर से दो शव निकलने के दौरान हर व्यक्ति की आंखे नम हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: शहजादनगर के युवक की केमरी में मौत, मचा कोहराम
