मुरादाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच के लिए कल जुटेंगे 22 जिलों के अधिवक्ता

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के पदाधिकारियों के साथ होगी बैठक

मुरादाबाद, अमृत विचार। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन को गति देने के लिए 22 जिलों के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ता शनिवार को जिले में जुटेंगे। वह दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के पदाधिकारियों के साथ बैठक में हाईकोर्ट बेंच के लिए संघर्ष को धार देंगे।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि जुटेंगे। 

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग केवल अधिवक्ताओं की नहीं है। बल्कि आम जनता से जुड़ी मांग है। एक तरफ ग्राम न्यायालयों की स्थापना कर न्याय साधारण आदमी के दरवाजे तक पहुंचाने की कोशिश हो रही है और दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का व्यक्ति न्याय के लिए 700 किलोमीटर दूर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचता है, जो उचित नहीं है। एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी सुरेश चंद्र गुप्ता ने अधिवक्ता साथियों से इस बैठक में उपस्थित होकर सहयोग करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:- पाक सरकार ने सैन्य अदालतों में नागरिकों पर मुकदमे को अवैध घोषित करने के खिलाफ दायर की अपील

संबंधित समाचार