अयोध्या : 28वें दीक्षांत समारोह में 123 स्वर्णपदक, 1858 उपाधियां होंगी वितरित
अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह 29 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। अध्यक्षता कुलाधिपति एवं प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली के सदस्य डाॅ अफ़रोज अहमद होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के योगेन्द्र उपाध्याय एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी होंगी।
समारोह में छात्र-छात्राओं को कुल 123 स्नातक, परास्नातक एवं दानस्वरूप स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। इसमें स्नातक एवं परास्नातक के 1787 एवं 71 पीएचडी की उपाधि प्रदान की जायेगी। इस दीक्षांत समारोह की शुरूआत कुलाधिपति द्वारा जल भरो कार्यक्रम से की जायेगी। जिले के प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राज्यपाल द्वारा स्मृति चिह्न भेट व आशीर्वाद प्रदान किए जायेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट प्रदान करेंगी। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देश में समितियों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -यूपी बोर्ड: 2024 प्रैक्टिकल एग्जाम की हुई घोषणा, 15 दिनों को शेड्यूल निर्धारित, जानिए कैसे होगी परीक्षायें
