Theft In Kannauj: सूने मकान का ताला तोड़ कर नकदी, जेवरात समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सूने मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी।

कन्नौज में सूने मकान का ताला तोड़ कर नकदी, जेवरात समेत लाखों की चोरी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू की।

कन्नौज, अमृत विचार। सरायमीरा के मोहल्ला अंबेड़कर नगर में बंद मकान का ताला तोड़ कर नकदी जेवरात चोरी कर लिये गये। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

सदर कोतवाली के मोहल्ला अंबेड़कर नगर मोहल्ला निवासी अभय कटियार पुत्र सुरेश चंद्र कटियार का मकान है। 15 नवंबर को वह मकान में ताला लगा कर परिवार समेत 11 बजे दिन में मकान के सभी कमरों व मुख्य गेट पर ताला लगा कर अपने गांव सठियापुर गये थे। 16 नवंबर को दोपहर के समय वापस आये तो देखा कि मुख्य गेट का ताला गायब है। अंदर कमरों में जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।

अलमारी का सामान भी बाहर पड़ा था। कमरों व मुख्य गेट पर लगे ताले मौके से गायब मिले। इस दौरान चोर सोने की चेन, सोने की दो अगूठी, एक जोड़ी कान के कुंडल व 5000 रुपये नकद चोर चोरी कर ले गये। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। 

संबंधित समाचार