उपलब्धि : शोधार्थी अमित को अमेरिका में मिला युवा वैज्ञानिक सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र अमित कुमार मिश्र ने अमेरिका में केंटकी प्रांत के लुइविल शहर में भारत और विश्वविद्यालय का परचम लहराया है। मिश्र वर्तमान में प्लास्टिक प्रदूषण पर शोध कार्य कर रहे हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश की दो मुख्य नदियां लखनऊ में गोमती और अयोध्या के सरयू में माइक्रोप्लास्टिक की मौजूदगी व उनका स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय शामिल हैं। शोध कार्य अमेरिका के केंटकी प्रांत के लुइविल शहर में 12 से 16 नवंबर तक आयोजित अमेरिकी संस्था सीईटीएसी की कांफ्रेंस में प्रस्तुत की। 

उत्तर प्रदेश से इकलौते शोध छात्र के रूप सहभागिता की। शोधार्थी अमित को इस सम्मेलन में प्रतिभाग के लिए साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड के इंटरनेशनल ट्रैवल स्कीम के तहत युवा वैज्ञानिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। पर्यावरणविद्व प्रो जसवंत सिंह के दिशा-निर्देशन में शोध कार्य कर रहे है। कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल, अयोध्या सांसद, लल्लू सिंह समेत शिक्षाविदों ने बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई दी है।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : 28वें दीक्षांत समारोह में 123 स्वर्णपदक, 1858 उपाधियां होंगी वितरित

संबंधित समाचार