अमरोहा: गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी
डिडौली, (अमरोहा) अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र गांव सिरसा नौरंगी के जंगल में गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
गांव सिरसा नौरंगी निवासी मन्नू सिंह का पायती कला के रास्ते पर खेत है। इसमें गन्ने की फसल खड़ी है। शनिवार की सुबह मन्नू सिंह खेत पर गए थे। वहां युवक का शव पड़ा देख उन्होंने ग्रामीणों को बताया। खेत में शव की मिलने की सूचना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की सही जानकारी हो पाएगी। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: सड़क हादसे में फर्म कर्मी की मौत, एक महीने पहले हुई थी शादी
