अमेरिका इजरायल एवं हमास में लड़ाई पर पांच दिन की रोक लगाने के समझौते के करीब 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

वाशिंगटन। अमेरिका, इज़रायल और हमास बंधकों की रिहाई के बदले गाजा पट्टी में लड़ाई को पांच दिनों के लिए रोकने पर एक समझौते के करीब हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि छह पन्नों के समझौते में संघर्ष के पक्षों द्वारा कम से कम पांच दिनों के लिए सभी युद्ध अभियानों को रोकने और 50 या अधिक बंधकों की रिहाई का प्रावधान है, साथ ही कहा गया है कि आने वाले दिनों में बंधकों की रिहाई शुरू हो सकती है।

लड़ाई के ठहराव की हवाई निगरानी की जाएगी। अखबार ने रिपोर्ट में अरब और अन्य राजनयिकों का हवाला देते हुए कहा है कि इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच दोहा में कई हफ्तों की बातचीत के दौरान समझौते की रूपरेखा तैयार की गई।

समझौते का प्रतिनिधित्व अप्रत्यक्ष रूप से कतर के मध्यस्थों ने किया था। हालाँकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि क्या इज़रायल गाजा पट्टी में अस्थायी रूप से लड़ाई को निलंबित करने के लिए सहमत होगा, बशर्ते स्थितियाँ सही हों। 

ये भी पढ़ें:- जापानी बौद्ध संगठन सोका गाकाई के प्रमुख दाइसाकु इकेदा का 95 वर्ष की आयु में निधन

संबंधित समाचार