रामनगर: नशेड़ी चोरों के पास सवा 10 लाख के जेवरात बरामद
रामनगर, अमृत विचार। पुलिस ने बीती नौ अक्टूबर को कांग्रेसी नेता अतुल कुमार अग्रवाल के घर हुई लाखो की चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से लगभग दस लाख रुपये से अधिक की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात के सात अन्य वस्तुएं भी बरामद हुई है।
बता दें कि बीती नौ अक्टूबर को अतुल अग्रवाल के घर से सोने चांदी के पुश्तैनी जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी हो गया था। जिसकी प्राथमिकी उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि प्रभारी अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी खोजबीन शुरू की।
उपनिरीक्षक मनोज नयाल व उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। तो जानकारी में आया कि चोरों ने घर की छत की कुंडी को खोलकर चोरी को अंजाम दिया था। चोरों द्वारा कोई सुराग न छोड़े जाने पर मामला पेचीदा था टीम ने मोबाइल फोन सर्विलांस के अलावा लगभग नगर के सो सीसीटीवी कैमरों को देखा। कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही चोरों की तलाश में दिल्ली और यूपी के कई स्थानों पर दबिश दी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली से दो संदिग्ध व्यक्ति ऊंट पड़ाव छोटी नहर के पास किसी के घर आये हुए थे। घटना स्थल पर भी वह घटना से पहले देखे गए थे। ऊंट पड़ाव क्षेत्र में पूछताछ की गई तो पता चला कि दिलीप कुमार और मोनू नाम के व्यक्ति आए थे। पता लगने पर टीम उनके पैतृक निवास एटा (उत्तरप्रदेश) हाल निवास भलस्वाडेरी दिल्ली पहुंची।
इनके घर वालों ने बताया कि दोनों नशेड़ी हैं। बीती सत्रह नवम्बर को सूचना मिली कि दोनों दोबारा चोरी करने के इरादे से फिर रेलवे स्टेशन पर आए हैं जो महंगे मोबाइल फोन सस्ते दामों पर बेचने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पकड़े जाने के भय से सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान रेलवे स्टेशन के पास जमीन में गाड़ दिया था। जिसे लेने वह आज आये थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सारा सामान बरामद कर दोनों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
