क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाना चाहिए, युद्ध की तरह नहीं लेना चाहिए: महबूबा मुफ्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाना चाहिए और इसे युद्ध की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। मौजूदा क्रिकेट विश्व कप पर उनके विचार पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा, ‘‘क्रिकेट एक खेल है और इसे एक खेल की तरह खेला जाना चाहिए। यह कोई युद्ध नहीं है।’’ 

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ एक-दूसरे के देश में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई भारतीय खिलाड़ी अच्छा खेलता था, तो पाकिस्तानी दर्शक उसकी सराहना करते थे और भारतीय दर्शकों ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ऐसा ही किया। खेल को इसी तरह देखा जाना चाहिए।’’ 

ये भी पढे़ं- '30 प्रतिशत कमीशन वाली बीआरएस सरकार' को 30 नवंबर के मतदान के बाद विदा करना चाहिए: नड्डा

 

संबंधित समाचार