हल्द्वानी: प्रचार सामग्री चिपकाने पर प्राचार्य को 2 लाख का नोटिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। छात्रसंघ चुनाव के दौरान निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चिपकाने के आरोप के साथ एक व्यक्ति ने प्राचार्य को 2 लाख रुपये का नोटिस भेजा है।
एडवोकेट राजन सिंह मेहरा की ओर से एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी को भेजे गए नोटिस में कहा गया कि उनके मुवक्किल प्रज्जवल नौला निवासी कुंवरपुर की निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चिपकाई गई। नोटिस के अनुसार प्रचार सामग्री हटाने और फिर से पुताई कराने के बदले में 2 लाख रुपये का खर्चा आया है। मांग की गई है कि इस रकम का भुगतान यथा संभव समय पर किया जाए।
