भीमताल: भक्त्यूड़ा जॉन्स स्टेट मार्ग का कार्य रुकने से जनता परेशान 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भीमताल, अमृतविचार। भीमताल नगर पंचायत के अंतर्गत भक्त्यूड़ा जॉन्स स्टेट मोटर मार्ग में टाइल्स बिछाने का कार्य कई समय से पूरा नहीं होने से स्थानीय जनता काफी परेशान है। इस मार्ग में टाइल्स बिछाने का कार्य लोक निर्माण विभाग भवाली द्वारा किया जा रहा है।

राज्य योजना के अन्तर्गत 60 लाख की लागत से कार्य किया जाना है। डेढ़ माह पूर्व विधायक राम सिंह कैड़ा ने कार्य का शुभारंभ किया था। उस समय विभाग ने पूरे जोश से कार्य प्रारंभ करवाया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक वर्तमान में कार्य दस दिनों से रुका हुआ है। मालूम हो कि इस मार्ग में कई रिजॉर्ट व होटल स्थित हैं।

शुरू में होटल स्वामियों और रिसॉर्ट स्वामियों ने  इस मार्ग को प्रगति प्रदान करने के लिए पूरा सहयोग दिया और कुछ समय तक अपने होटल पर रिसोर्ट में कमरे नहीं लगाए। ठेकेदार ने शीघ्र कार्य समाप्त करने के लिए आश्वासन दिया था। वर्तमान में संबंधित ठेकेदार द्वारा टाइल्स बिछाने का कार्य रोक दिया गया है।

दूसरी तरफ होटल और रिसॉर्ट स्वामियों ने मार्ग निर्माण की आशा में एडवांस में कोई कमरों की बुकिंग भी नहीं ली जिसके चलते वर्तमान में इस मार्ग के सभी होटल व रिसॉर्ट खाली पड़े हैं। प्रभावित होटल व रिजॉर्ट स्वामियों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से दिसंबर के पहले सप्ताह तक कार्य पूर्ण करने की मांग की है।


ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पूर्वक कार्य किया जा रहा है। दीपावली के चलते मजदूर घर चले गये थे।  जिसके कारण कार्य में अभी रुका हुआ है। एक दो दिन के भीतर कार्य फिर शुरू होने की संभावना है।
-ललित मोहन अगारी, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग भवाली