नशेबाज पिता का विरोध करना पुत्र को पड़ा भारी, पहले पीटा फिर रस्सी से गला घोंटकर कर दी हत्या
कानपुर। जिले के चकेरी के अहिरवा में एक नशेबाज पिता ने अपने बेटे की हत्या कर दी। बेटे ने नशेबाजी का विरोध किया तो बाप ने पहले तो बेटे को जमकर पीटा और उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया है और फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
मामला चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत अहिरवा का है, जहां एक नशेबाज पिता ने विरोध करने पर पहले तो अपने बेटे को पीटा और इतने से भी मन नहीं भरा तो रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। मामले की सूचना मृतक दीपक (25) की मां सुनीता ने पुलिस को दी जिससे इस हत्याकांड का खुलासा हो सका। पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की मां सुनीता ने बताया कि चकेरी स्थित अहिरवा के इलेक्ट्रोनिक बस चार्जिंग स्टेशन के पास गणेश निषाद अपने परिवार के साथ रहते है और बेटा सिलाई का काम करता था।
सोमवार दोपहर आरोपित गणेश निषाद के साथ दीपक का नशेबाजी का विरोध करने पर विवाद हो गया, जो गाली-गलौज से शुरू हुआ और गणेश ने दीपक को जमीन पर गिराकर पहले तो जमकर पीटा और फिर रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद पूरे मोहल्ले मे हड़कंप मच गया और लोगो ने चकेरी पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर चकरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे समेत एसीपी ब्रज नारायण सिंह, डीसीपी तेज स्वरुप सिंह पहुचे और फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े आइटम के लिए लखनऊ में चला सर्च अभियान
