गोंडा : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कटरा बाजार/ गोंडा, अमृत विचार। ननिहाल में रह रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव पूरे बहोरी के मजरे जानवर पुर झाली निवासी दयाराम तिवारी ने थाने पर दी सूचना में बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा दुखहरन प्रसाद तिवारी अपने मामा के यहाँ विशुन पुरवा पूरे बहोरी में रह रहा था। सोमवार को सूचना मिली कि उसके बेटे दुखहरन प्रसाद की मौत हो गयी है। 

मृतक के पिता दयाराम तिवारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उपनिरीक्षक सरफराज अहमद ने बताया कि मृतक दुखहरन प्रसाद के पिता दयाराम तिवारी के सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : इटावा के मुर्दाघर में तीन वर्षों से रखे महिला के शव मामले में दाखिल याचिका निस्तारित

संबंधित समाचार