मुरादाबाद: फर्जी लूट की पुष्टि के बाद पुलिस अलर्ट, थानाध्यक्ष ने चेताया

तीन दिन में कांठ थाना क्षेत्र के सभी जन/ग्राहक सेवा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से होंगे लैस

मुरादाबाद: फर्जी लूट की पुष्टि के बाद पुलिस अलर्ट, थानाध्यक्ष ने चेताया

मुरादाबाद/कांठ, अमृत विचार। कांठ थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग किनारे नयागांव कासमपुर में शाहनवाज के जनसेवा केंद्र पर 16 नवंबर को नौ लाख रुपये की फर्जी लूट-फायरिंग का मामला होने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। इसी क्रम में मंगलवार को कांठ थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने क्षेत्र के सभी ग्राहक सेवा केंद्र एवं जन सेवा केंद्र संचालकों को थाने बुलाया और इनके साथ बैठक की है। उन्होंने संचालकों से कहा है कि अगले तीन दिन में प्रत्येक केंद्र पर चार-चार सीसीटीवी कैमरे लग जाने चाहिए। इस पर संचालकों ने सहमति भी जताई है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 55 जन एवं ग्राहक सेवा केंद्र हैं। इनमें कुछ केंद्रों पर एक-एक या दो-दो कैमरे लगा रखे हैं, उनका फोकस केंद्र के अंदर तक ही सीमित है। अधिकांश केंद्रों पर एक भी कैमरा नहीं लगा है। थानाध्यक्ष ने संचालकों से कहा है कि नाईट विजन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं और इस तरह से स्थापित करें ताकि दुकान और बाहरी क्षेत्र भी कवर हो। संचालकों से कहा है कि जो भी कर्मचारी रखें उसके बारे में पर्याप्त जानकारी एकत्र करने के बाद ही उससे सेवा लें। 

संचालक उस कर्मचारी का विवरण थाने पर भी उपलब्ध कराएंगे। निर्देश दिए हैं कि ग्राहक सेवा केंद्र पर लोगों को अनावश्यक रूप से न बैठने दें। थानाध्यक्ष ने संचालकों को अपना मोबाइल नंबर दिया और उनके नंबर रजिस्टर पर अंकित भी किए। बैठक में 41 संचालक मौजूद थे। अन्य 20 संचालक गैर हाजिर थे तो इन्हें थानाध्यक्ष ने निर्देश प्रपत्र भेजें हैं।

इस घटना के बाद सतर्क हुई पुलिस
शाहनवाज के जन सेवा केंद्र पर नौ लाख रुपये लूट के फर्जी मामले की पुष्टि पुलिस ने रविवार को की थी। इसमें पुलिस ने केंद्र के कर्मी मुजीवुर्रहमान और इसके दोस्त जुनैद को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। मुजीवुर्रहमान ने बेमानी की नीयत से केंद्र मालिक के 1.54 लाख रुपये फर्जी लूट बताकर चुरा लिए थे। इसमें पुलिस ने इसके कब्जे से 70 हजार रुपये बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हलाल उत्पादों को लेकर खाध सुरक्षा विभाग की छापेमारी, मचा हड़कंप

Post Comment

Comment List

Advertisement