पीलीभीत: जुलूस निकालकर पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक आवास के पास शुरू कर दिया धरना..जानिए मामला

पीलीभीत: जुलूस निकालकर पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक आवास के पास शुरू कर दिया धरना..जानिए मामला

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। ग्राम पुरैना में पुल निर्माण किए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक व  सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ नगर में जुलूस निकाला। फिर विधायक आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

बता दें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पुरैना के ग्रामीण गांव से होकर गुजर रही देवहा नदी तट पर एक बड़ा और ग्राम पेहना में एक छोटा पुल का निर्माण कराने की मांग एक साल से कर रहे हैं। मगर पड़ोस के गांव ललौर गुजरानपुर में विधायक विवेक कुमार वर्मा के प्रयासों से शासन द्वारा पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई। जिसका ग्रामीण लगातार विरोध करते आ रहे हैं।

इसे लेकर पूर्व में भी लंबे समय तक गांव में अनिश्चितकालीन धरना दिया गया, जोकि 30 जून को विधायक और सेतु निगम के अधिकारियों ने आश्वस्त कर खत्म कराया। गांव पहुंचकर प्रस्तावित पुलों के निर्माण के लिए जगह का सर्वे भी किया गया था। मगर पांच माह बीतने के बाद भी समस्या हल नहीं हो सकी। 

मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ रामलीला मेला मैदान पर एकत्र हुए। उन्होंने यहां से जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गो से होते हुए मोहल्ला दुबे स्थित विधायक विवेक वर्मा के आवास के पास पहुंचा। ग्रामीणों ने विधायक व सेतु निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

बाद में एक खाली प्लाट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी  के जिला अध्यक्ष सौरभ भारती, ग्राम पुरैना के प्रधान महेश मिश्रा ने किया। इस मौके पर मेवाराम, ओमप्रकाश, तेज बहादुर, नन्हेलाल, हरीश कुमार, राजबहादुर, श्यामलाल जितेंद्र , अखिलेश कुमार अनिल सिंह, गेंदन लाल, सचिन  मिश्रा, राहुल मिश्रा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में शाहजहांपुर के ठेकेदार समेत दो की मौत, एक का फंदे से लटका मिला शव