पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में शाहजहांपुर के ठेकेदार समेत दो की मौत, एक का फंदे से लटका मिला शव

पीलीभीत: संदिग्ध परिस्थितियों में शाहजहांपुर के ठेकेदार समेत दो की मौत, एक का फंदे से लटका मिला शव

पीलीभीत, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में शाहजहांपुर के ठेकेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। एक ने घायल होने के बाद बरेली जाते वक्त दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे का शव अपने ही मकान में फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने जानकारी कर शवों का पोस्टमार्टम कराया। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

पहली वारदात न्यूरिया क्षेत्र में हुई। बता दें कि शाहजहांपुर जनपद के थाना  तिलहर क्षेत्र के ग्राम जोगीपुर के रहने वाले मोरपाल (30) पुत्र जुगल किशोर ठेकेदारी करते थे। पीलीभीत में चल रहे पानी की टंकी के निर्माण कार्य को लेकर उन्हें भी ठेका मिला था। बनकटी रोड पर सैजना, कल्याणपुर मोहनपुर समेत चार साइटों पर उनका काम चल रहा था। बीसलपुर के रहने वाले गौरीशंकर उनके साथ पार्टनर हैं। दिवाली के बाद पार्टनर के बुलावे पर शनिवार को वह शाहजहांपुर से पीलीभीत आ गए थे। इसके बाद से यहां पर रुके हुए थे। 

परिजन के अनुसार सोमवार देर शाम गौरीशंकर द्वारा फोन कर बताया गया कि मोरपाल छतरी चौराहा के पास रहने वाले एक साथी के साथ दुपहिया वाहन से जा रहे थे कि बनकटी रोड पर जंगल के पास ईको ने वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों को चोट आई है। मोरपाल को मेडिकल कॉलेज से बरेली रेफर कर दिया गया है।  रास्ते में मोरपाल की मौत भी हो गई। सूचना मिलने के बाद परिवार पीलीभीत पहुंचे तो मोरपाल मृत मिले। दूसरा व्यक्ति घायल भी नहीं था।  इसे लेकर परिवार ने अनहोनी की आशंका जताई। पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

उधर, दूसरी घटना बरखेड़ा क्षेत्र में हुई। ग्राम खरगापुर के निवासी करन (32) पुत्र रामदयाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। दिवाली से कई दिन पहले पत्नी रूबी देवी दोनों  बच्चों को लेकर त्योहार मनाने के लिए अपने मायके चली गई थी। इसके बाद से वहां पर रुकी हुई थी। घर पर वह अकेले थे।

मंगलवार शाम को आसपास के ग्रामीणों ने जब करन को नहीं देखा तो मकान पर गए। कमरा भीतर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई थी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

फिर किसी तरह दरवाजा तोड़कर लोग भीतर घुसे तो गमछे से बने फंदे से करन का शव लटका मिला। यह देख सभी के होश उड़ गए।  पत्नी भी देर शाम बच्चों के साथ ससुराल आ गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बरखेड़ा पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि अभी दोनों ही मामलों में किसी तरह की कार्रवाई को तहरीर नहीं दी गई।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: बेनी चौधरी में हादसे के बाद दो पक्षों में मारपीट और पथराव, फोर्स तैनात..जानिए मामला

 

Post Comment

Comment List

Advertisement