बहराइच: पुल पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, चालक और खलासी की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

तेजवापुर, बहराइच, अमृत विचार। बहराइच सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारीघाट पुल पर बुधवार तड़के चार बजे दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए। हादसे इतना भीषण था कि एक ट्रक पर सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक घायल हो गया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। दो ट्रक हाइवे पर लड़ने से जाम लग गया। सुबह नौ बजे किसी तरह वाहन को हटवाकर पुलिस जाम हटवा सकी।

बहराइच सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र में चहलारी घाट पुल स्थित है। पुल पर बुधवार सुबह तीन बजे के आसपास बहराइच और सीतापुर की ओर से आ रही ट्रकों के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक पर सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का घायल चालक और खलासी मौके से फरार हो गया। जिसके चलते बहराइच सीतापुर हाइवे पर जाम लग गया। 

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुरादाबाद की ओर से बहराइच कपड़ा लेकर आ रहा था। ट्रक चालक अनवर (28) पुत्र हसनैन निवासी दातीपुर तहसील बिल्लारी थाना कुंदरकी जिला मुरादाबाद और इसी गांव निवासी मोहम्मद ताहिर (20) भूरा ट्रक संख्या यूपी 38 टी 2170 में सवार थे।

दोनों की मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक संख्या यूपी 26 टी 4932 में सवार चालक माजिद अली घायल हुआ है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को सुबह नौ बजे तक हटवा दिया गया है। अब आवागमन सामान्य हो गया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: तेजीपुर अंडरपास के पास दूध व्यापारी का संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार