कतर ने बंधकों की रिहाई के साथ की इजराइल-हमास युद्धविराम की पुष्टि, फिलिस्तीनी कैदी भी होंगे मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरुशलम। कतर ने इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम तथा बंधकों की रिहाई को लेकर एक समझौते की पुष्टि की है और कहा है कि युद्धविराम कब से लागू होगा इसकी घोषणा अगले 24 घंटे में की जाएगी। युद्धविराम चार दिन का होगा। बुधवार सुबह कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इसकी घोषणा की गई और इसे मिस्र, अमेरिका और कतर द्वारा ‘‘मानवीय संघर्ष विराम’’ के लिए मध्यस्थता की वार्ता का नतीजा बताया। 

बयान में कहा गया है, ‘‘युद्धविराम कब से लागू होगा इसकी घोषणा अगले 24 घंटे में होगी, जो चार दिन का होगा। इसमें विस्तार की भी संभावना है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘समझौते में महिलाओं एवं बच्चों समेत बंधक बनाए गए 50 आम नागरिकों की रिहाई भी शामिल है, जिन्हें गाजा पट्टी में रखा गया है। इजराइल की जेलों में बंद फलस्तीनी महिलाओं एवं बच्चों को मुक्त कराए जाने के बदले में इजराइली आम नागरिकों की रिहाई होगी।

 समझौते के अगले चरण को लागू किए जाने के दौरान यह संख्या बढ़ सकती है।’’ बयान के मुताबिक युद्धविराम से ‘‘बड़ी संख्या में मानवीय सहायता एवं राहत सामग्री आपूर्ति वाहनों के काफिलों को जाने की अनुमति मिल जाएगी जिनमें ईंधन की आपूर्ति भी शामिल है।’’ इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें:- UK: पुलिस को यात्रा के दौरान लापता हुए चार किशोरों के मिले शव

संबंधित समाचार