चुनावी जनसभा में अमित शाह ने साधा निशाना, कहा- कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और राजस्थान के 40 लाख युवाओं के साथ छल किया। विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पाली के जैतारण में एक जनसभा में कहा,‘‘कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की, वहीं भाजपा ने डरे बगैर भारतीय संस्कृति का सम्मान किया।’’ 

सत्ता में आने पर प्रदेश के विकास को प्राथमिकता देने का वादा करने के साथ ही शाह ने आरोप लगाया कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान के 40 लाख युवाओं के साथ छल किया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। 

ये भी पढे़ं- डूंगरपुर में पीएम मोदी, कहा- अब राजस्थान में कभी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार

 

संबंधित समाचार