कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा- आज की भाजपा अटल बिहारी वाजपेयी विरोधी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। कांग्रेस नेता एवं सांसद राजीव शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किसी तरह का कोई श्रेय नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज की भाजपा अटल विरोधी है। शुक्ला बुधवार को यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

ये भी पढ़ें -  राहुल गांधी पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार, कहा- केवल ‘भ्रष्ट और पापी’ लोग PM के बारे में इस तरह सोच सकते हैं 

“ वाजपेयी ने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना शुरु की और उनके बाद यह योजना चलती रही और वर्ष 2014 के बाद केन्द्र सरकार इस योजना का 40 प्रतिशत भार राज्य पर छोड़ देने से राज्य सरकारों पर इससे पड़ने वाले भार से प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ने” के सवाल पर शुक्ला ने कहा कि  वाजपेयी ने सचमुच विकास का काम किया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता अटलजी का कोई नाम नहीं लेते है और उन्होंने अटलजी को भुला दिया हैं। उनके काम को कोई श्रेय नहीं देते है और वाजपेयी का नाम तक भी नहीं लेते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई उनका नाम लेना भी चाहे तो उसे उनका नाम भी नहीं लेने देते।  शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेताओं ने वर्ष 2014 के पहले के भारत में किए गए सभी कामों को भुला दिया हैं और ऐसे कहने लगे जैसे देश में रेल, हवाई जहाज भवन आदि सभी वर्ष 2014 के बाद ही आये और बने हैं। 

ये भी पढ़ें -  जम्मू-कश्मीर: निलंबित शिक्षक को जेल में कैद के दौरान भी मिला वेतन, आरोप पत्र से सामने आया मामला

संबंधित समाचार