कालाढूंगी: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

कालाढूंगी, अमृत विचार। बाजपुर-कालाढूंगी बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त विवरण के आधार पर विनोद पुत्र सुच्चा सिंह (34) निवासी कालेढांग ऋषिकेश मंगलवार रात हल्द्धानी से बाइक से अपने घर बरहैनी आ रहा था। गड़प्पू चौकी से तीन किलोमीटर आगे वन चौकी के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

घटना का पता सुबह चला जब वन कर्मियों ने झांड़ियों में विनोद का शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विनोद व उसका परिवार सड़कों के किनारे टैंट लगाकर दवा बेचने का काम करता है। रात को बेटे के घर नहीं पहुंचने पर पुलिस को भी सूचना दी। विनोद की मौत के बाद पिता व उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। एसआई गगनदीप ने बताया कि सड़क दुर्घटना के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच हो रही है व किसी जानवर से भी बाइक की टक्कर हो सकती है।


समय पर इलाज मिलता तो बच सकती थी विनोद की जान
कालाढूंगी। टैंट लगाकर दवा बेचकर गुजर-बसर कर रहे विनोद को दुर्घटना के बाद उपचार मिलता तो शायद उसकी जान बच सकती थी। वाहन की टक्कर से  विनोद बाइक सहित छिटकर सड़क किनारे झांडियों जा गिरा। पुलिस के अनुसार घटना रात 8 बजे के आसपास की है।

विनोद अगर सड़क पर गिरा होता तो राहगीरों से पुलिस को सूचना मिल जाती। सिर में चोट लगने व पूरी रात ठंड में रहने से उसकी जान चली गई। वहीं परिजनों ने विनोद के घर नहीं पहुंचने पर अनहोनी के डर से कई बार पुलिस से संपर्क किया।

संबंधित समाचार