UP: हर फैशन पर फबने वाली डिजाइनर लेदर ज्वैलरी देगी नया लुक, लेदर ज्वैलरी निर्माता नए साल से उतरेंगे शहर के बाजार में
कानपुर में लेदर ज्वैलरी निर्माता नए साल से शहर के बाजार में उतरेंगे।
कानपुर में लेदर ज्वैलरी निर्माता नए साल से शहर के बाजार में उतरेंगे। अभी अमेरिका, यूरोप और खाड़ी देशों में ज्वैलरी का निर्यात होता है।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में जल्दी ही महिलाएं वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउट फिट पर फबने वाली फैशनेबुल डिजाइनर लेदर ज्वैलरी पहने नजर आएंगी। नए साल से यूरोप और खाड़ी देशों में निर्यात की जाने वाली लेदर ज्वैलरी शहर में भी उपलब्ध होगी। इसके लिए लेदर उत्पाद बनाने वाले कारोबारी स्थानीय बाजार में सर्वे कर चुके हैं। अब ब्रांड नाम के साथ लेदर ज्वैलरी लांच करने की तैयारी की जा रही है।
सोने और चांदी के आभूषण हर मौके पर नहीं पहने जाते। इसे देखते हुए ही बाजार में फैशनेबुल आर्टीफिशियल ज्वैलरी के साथ मिश्रित धातुओं, रंगीन पत्थरों यहां तक कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कर बनायी गई कृत्रिम ज्वैलरी महिलाओं के बीच खास अवसरों या नए लुक के लिए पसंद की जाती है। अब महिलाओं की मनपसंद फैशन की चाहत को शहर में निर्मित लेदर ज्वैलरी नया सौंदर्य प्रदान करेगी।
शहर में लेदर ज्वैलरी का बाजार विकसित होने का मौका आपदा में अवसर से बना है। पहले रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-हमास जंग के कारण वैश्विक बाजार की स्थितियां बदलने से लेदर ज्वैलरी के कारोबारियों ने रिटेल बाजार में उतरने का फैसला किया है। रिटेल मार्केटिंग के लिए कोलकाता और चेन्नई के कारोबारियों के साथ बैठक की जा चुकी है।
इसके अलावा बाजार में उत्पाद की मांग का सर्वे भी हो चुका है। रिटेल कारोबार की गहराई भांपने के लिए ही दीपावली से पूर्व लेदर कारोबारियों ने मोतीझील में तीन दिन की एक्सपो लगाई थी। इस एक्सपो में शहरवासियों का लेदर उत्पादों के प्रति रुझान देखने के बाद ही लेदर ज्वैलरी को बाजार में उतारने का निर्णय लिया गया है।
निर्यात में आई कमजोरी की होगी भरपाई
सना इंटरनेशनल एक्जिम के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने बताया कि लेदर ज्वैलरी के निर्यात में आई कमजोरी की भरपाई स्थानीय बाजार से की जाएगी। लेदर कारोबारियों ने बताया कि वे पार्टनरशिप के साथ ज्वैलरी के रिटेल कारोबार में उतरने की शुरुआत शहर से करेंगे। शो रुम्स में लेदर ज्वैलरी की पूरी रेंज उतारी जाएगी।
मनपसंद मैचिंग लेदर ज्वैलरी देगी नया लुक
लेदर ज्वैलरी निर्माताओं का मानना है कि युवा और खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं मेकअप, फैशन, ड्रेसिंग सेंस या स्टाइल अथवा आउटफिट्स के साथ मैच करते लेदर हैंड बैग और सैंडल को खास तरजीह देती हैं। ऐसे में मनपसंद मैचिंग लेदर ज्वैलरी उन्हें नया लुक देगी, इससे मांग बढ़ना स्वाभाविक है।
आठ सौ करोड़ का है कारोबार
एचएन लेदर के निदेशक हसीमुद्दीन ने बताया कि शहर में बनी लेदर ज्वैलरी की दुनिया के बाजार में खास पहचान है। अमेरिका, ब्रिटेन, श्रीलंका व दुबई इसका पारंपरिक बाजार है। हाल में जॉर्डन और वियतनाम में भी मांग बढ़ी है। लेदर ज्वैलरी का करोबार लगभग आठ सौ करोड़ रुपये का है।
हाथ से बनी ज्वैलरी ज्यादा आती पसंद
अल अहतर एक्जिम के निदेशक मोहम्मद साकिब ने बताया कि विदेश में हाथ से बनी लेदर ज्वेलरी की खास मांग रहती है। इसके अलावा शहर के चमड़े की गुणवत्ता की वजह से लेदर ज्वेलरी पसंद की जाती है।
ये भी पढ़ें- देवोत्थानी एकादशी आज: इंतजाम खत्म, मांगलिक कार्य शुरू… शहर में इतने हजार शादियां होने का अनुमान
