राशिद खान ने करवाई कमर की सर्जरी, बोले- मैदान पर वापसी के लिए बेताब हूं
लंदन। अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान की ब्रिटेन में कमर की छोटी सी सर्जरी हुई है और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अनुसार उनके जल्द ही ठीक होने की उम्मीद है। यह करिश्माई स्पिनर हालांकि सात दिसंबर से शुरू होने वाली बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएगा।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि राशिद का ब्रिटेन में एक शीर्ष सर्जन ने ऑपरेशन किया। राशिद ने भारत में हाल में संपन्न विश्व कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Injury Update on Rashid Khan! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 23, 2023
Afghanistan's cricket sensation, @rashidkhan_19, underwent a minor lower back surgery with the expertise of renowned Surgeon Dr. James Alibone in the UK. He has been rested for a brief while and is expected to recover soon. 🤩 pic.twitter.com/xqzldEhjwc
एसीबी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बयान में कहा, अफगानिस्तान की क्रिकेट सनसनी राशिद खान की ब्रिटेन में प्रसिद्ध सर्जन डॉ. जेम्स के मार्गदर्शन में कमर की छोटी सर्जरी हुई। उन्हें कुछ समय के लिए आराम दिया गया है और उनके जल्द ही उबरने की उम्मीद है। साथी क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने सर्जरी के बाद राशिद की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, जल्द ठीक हो जाओ राजा। गुरुवार को राशिद की बिग बैश लीग टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने घोषणा की थी कि राशिद का जल्द ही एक छोटा ऑपरेशन किया जाएगा। वह 2017 से स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं।
Thank you everyone for your well wishes 🙏
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) November 23, 2023
The surgery went well, now on the road to recovery 💪
Can’t wait to be back on the field 💙 pic.twitter.com/zxLYKFaoYE
राशिद खान ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आप सभी की दुआओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। सर्जरी ठीक रही और अब रिकवरी की राह शुरू होगी। मैदान पर वापसी के लिए बेताब हूं।
ये भी पढ़ें : Davis Cup : डेविस कप टेनिस इतिहास के सबसे सफल सर्बियाई खिलाड़ी बने नोवाक जोकोविच, जानिए क्या कहा?
