मुरादाबाद : टीएमयू में चार मंजिला इमारत से छात्रा ने छलांग लगाकर दी जान
मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (टीएमयू) में इंजीनियरिंग की छात्रा ने शुक्रवार सुबह 4 मंजिला इमारत से छलांग लगा दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छात्रा की आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
उधर, कॉलेज के स्टूडेंट वेलफेयर के निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की अभी विस्तृत जानकारी नहीं है। फिलहाल उन्हें पता चला है कि विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की छात्रा ने चार मंजिला इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक छात्र बिहार की रहने वाली है। एमपी सिंह ने बताया कि मृतक छात्रा के संबंध में अन्य विवरण और घटना का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भरी पंचायत में प्रधान के सामने ही दबंग ने विपक्षी को मारा, तोड़ डाला दांत
