गोरखपुर: आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर मुख्यमंत्री योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण

गोरखपुर: आंवला वृक्ष के नीचे भोजन कर मुख्यमंत्री योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार अपराह्न गोरखनाथ मंदिर परिसर में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण कर एकादशी व्रत का पारण किया। मुख्यमंत्री कार्तिक शुक्ल एकादशी ‘देव उठनी एकादशी’ पर गुरुवार को व्रत पर थे और द्वादशी को आज उन्होंने परम्परागत रूप से आंवले के पेड़ के नीचे भोजन किया। 

सीएम योगी के साथ सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव. महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने मठ के कार्यालय के सामने बने बगीचे में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण किया। 

ऐसी मान्यता है कि आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आंवला में मां धात्री का निवास होता है और यह अमृत का स्रोत है। इस दिन आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाने व खाने से वह अमृतमय हो जाता है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: ससुराल में बंधक बनी विवाहिता को वन टॉप सेंटर की टीम ने कराया मुक्त, जानें मामला