लखनऊ: ससुराल में बंधक बनी विवाहिता को वन टॉप सेंटर की टीम ने कराया मुक्त, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। महिला की शिकायत पर गोरखपुर पहुंची वन टॉप सेंटर की टीम ने ससुराल से बंधन मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। कृष्णानगर थाने में स्वाती सिंह निवासी ग्राम शाहपुर, थाना इटवा, जिला सिद्धार्थ नगर ने तहरीर दी।

 बताया कि उसकी ससुरालराल गोरखपुर के कालेसर गांव में है। पति अभिषेक सिंह बिना वजह मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। इसकी शिकायत करने की बात कही तो कमरे में बंधक बना कर पिटाई करने लगे। किसी तरह वन स्टाप सेंटर लखनऊ में शिकायत की। 

इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से बंधन मुक्त कराया। पिटाई से हालत गंभीर हो गई। इसके चलते लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर जीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पति अभिषेक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े:- मॉडल स्कूल के रूप में शिक्षकों ने अपने प्रयास से बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर, देखकर हैरान रह गये एडी बेसिक

संबंधित समाचार